नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का चयन किया है। साथ ही तीन तेज गेंदबाजों को रिजर्व के तौर पर सेलेक्ट किया गया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बैकअप ओपनर के तौर पर अभिमन्यु ईश्वरन को जगह मिली है। वहीं तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की सरप्राइज एंट्री हुई है। नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा भी पहली बार भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा बने हैं। कुलदीप यादव कमर में तकलीफ के चलते टीम का हिस्सा नहीं बन पाए। ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी टीम में जगह नहीं मिली है।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर।
रिजर्व : मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद।