नई दिल्ली। वीवो ने अपने बजट फोन Vivo Y28s की कीमतों में कौटती कर दी है। ये स्मार्टफोन इस साल जुलाई में ही लॉन्च हुआ था। Vivo Y28s तीन कॉन्फिग्रेशन में आता है.ट। इसके 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपए है। वहीं इसका 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपए और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 16,499 रुपए का हो गया है। सभी मॉडल्स पर 500 रुपए की कटौती की गई है।
इस फोन में 6.56-inch का HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इसमें 840 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है।स्मार्टफोन 4GB RAM, 6GB RAM और 8GB RAM के साथ आता है। इसमें 128GB स्टोरेज मिलता है। फोन में डुअल हाइब्रिड सिम कार्ड सपोर्ट मिलता है। डिवाइस 50MP के मेन लेंस वाले डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है।
इसमें 2MP का सेकेंडरी लेंस मिलता है। वहीं फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है। फोन की सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W की चार्जिंग सपोर्ट करती है।