नई दिल्ली। सेंसर बोर्ड ने कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को सर्टिफिकेट दे दिया है, पर उन्होंने एक शर्त रखी है। सेंसर बोर्ड का कहना है कि फिल्म में से कुछ सीन्स काटने होंगे। साथ ही डिस्क्लेमर देना होगा, इसके बाद फिल्म रिलीज हो सकती है।
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि सेंसर बोर्ड ने ‘इमरजेंसी’ के फिल्म मेकर्स से कुछ सीन्स कट करने के लिए कहा है। साथ ही डिस्क्लेमर देने की बात भी उन्होंने रखी है। फिल्म में जो भी हिस्टॉरिकल इवेंट्स को दिखाया गया है, उसमें डिस्क्लेमर लगाने के लिए कहा है।
‘इमरजेंसी’ को UA सर्टिफिकेट मिला है, पर ये तभी मिलेगा, जब फिल्म मेकर्स सीन कट कर देंगे और डिस्क्लेमर दे देंगे।हालांकि, अब तक फिल्म की रिलीज को लेकर कोई अपडेट नहीं है। सिर्फ सर्टिफिकेट मिला है, जिसका इंतजार फिल्म मेकर्स काफी समय से कर रहे थे। बता दें कि पहले ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी।