संत शिरोमणि नामदेव महाराज जीजन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 17 नवंबर को राजधानी रायपुर के महामाया मंदिर के मंगल भवन में भव्य आयोजन किया जाएगा , जिसमें हजारों की संख्या में नामदेव समाज के लोग शामिल होंगे.
जिसमे पूजा एवं आरती (10 से 10.30 बजे), संत नामदेव जी का जीवन परिचय (10-30 से 11.00 बजे), चित्रकला (11.00 से 12.00 बजे), केस सज्जा (12.00 से 1.00 बजे), मेहंदी (1.00 से 2.00 बजे), फैंसी ड्रेस (3.00 से 4.00 बजे), संगीत एवं डांस (4.00 से 7.30 बजे) तथा सम्मान एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम (7.30 बजे) किया जाएगा |