नई दिल्ली। देशभर में करोड़ों किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत देश के करोड़ों किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। 6 हजार रुपये की इस आर्थिक सहायता को हर साल तीन किस्तों के रूप में किसानों के खाते में भेजा जाता है। हर किस्त के अंतर्गत सरकार किसानों के खाते में 2 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर करती है। अब तक भारत सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की कुल 17 किस्तों को जारी कर चुकी है।
दशहरे का त्योहार इस बार किसानों के लिए और भी खास होने वाला है दशहरे से पहले देश के करोडो़ किसानों को बढ़ी खुखखबरी मिलने वाली है देशभर के करोड़ों किसान लंबे समय से 18वीं किस्त का इंताजार कर रहे थे उनका यह इंतजार अब खत्म हो चुका है। कल 5 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के वाशिम जिले में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त को जारी करेंगे। 18वीं किस्त के जारी होने के बाद देशभर के करोड़ों किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये डीबीटी माध्यम से ट्रांसफर होंगे।